
फतेहपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कंजरन डेरा मजरे बेंती गांव में संचालित अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया।
सोमवार को की गई छापेमारी में टीम ने करीब 150 लीटर कच्ची शराब, 15 कुंतल लहन, एक दर्जन भट्ठियां और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। थानाध्यक्ष सुमित देव पाण्डेय और आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी टीम ने अचानक दबिश दी।

कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई और अच्छे लाल, जयराम उर्फ जुल्फा, भोला, रामकुमार, विश्वमोहिनी, रोहित, विटोला और कनी सहित कई आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने बरामद शराब, लहन और भट्ठियों को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जबकि उपकरणों को जब्त कर लिया गया।
आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि अवैध शराब से जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : अंकल, हमारे सर को मत भेजिए..! मैनपुरी में टीचर का ट्रांसफर रुकवाने के लिए DM के पास पहुंचे नन्हें छात्र













