Fatehpur : पत्नी के शव को फैक्ट्री में जलाने वाला पति पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया

भास्कर ब्यूरो

  • पहचान छिपाने के लिए दूसरे जनपद में दिया वारदात को अंजाम
  • फतेहपुर की सनसनीखेज वारदात का खुलासा

Fatehpur : जनपद के औंग थाना क्षेत्र में 15 सितम्बर को बंद फैक्ट्री से बरामद हुए जलते शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि शव गंगागंज, कानपुर निवासी रेशमा का था। इस नृशंस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रेशमा की हत्या उसके पति दीपू पासवान ने अपने साथी शनि यादव के साथ मिलकर की थी।

पत्नी पर अवैध संबंधों का शक पालकर पति ने पहले हत्या की साजिश रची, फिर उसे मौत के घाट उतारने के बाद सबूत मिटाने के लिए फैक्ट्री में आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, गुमराह करने के लिए खुद ही थाने में गुमशुदगी की तहरीर भी दी।सोमवार को एसओजी और औंग पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुख्य आरोपी दीपू पुलिस की गोली से घायल हो गया, जबकि उसका साथी शनि यादव दबोच लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें