फतेहपुर : समलैंगिक रिश्ते में रोड़ा बना पति, पत्नी ने प्रेमिका संग मिलकर कर दी हत्या

  • फतेहपुर : टीकर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, भाड़े के हत्यारों को दी गई थी 60 हजार की सुपारी

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में किसान की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला सनसनीखेज खुलासा किया है। 14 जनवरी की देर रात टीकर गांव निवासी किसान सुमेर सिंह की गला दबाकर और चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को अरहर के खेत में फेंक दिया गया था, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी रेनू देवी और पड़ोस में रहने वाली मालती देवी के बीच करीब डेढ़ साल से समलैंगिक प्रेम संबंध थे। दोनों साथ में स्वतंत्र जीवन बिताना चाहती थीं, लेकिन जब इस रिश्ते की जानकारी सुमेर सिंह और परिजनों को हुई तो उन्होंने मालती का घर आना-जाना और रेनू से बातचीत बंद करवा दी। इसी विरोध ने हत्या की साजिश को जन्म दिया। पुलिस के मुताबिक, मालती देवी, जिसकी पहले तीन शादियां हो चुकी थीं, ने चोरी-छिपे रेनू देवी को एक कीपैड मोबाइल फोन दिया, जिससे दोनों लगातार संपर्क में रहीं।

इसी दौरान सुमेर सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनी। मालती ने अपने पुराने परिचित जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी पुत्र निरंजन निवासी बहरामपुर और उसके साथी रामप्रकाश उर्फ मद्दू पुत्र स्व. अंगनू पासवान निवासी मुसैदापुर थाना थरियांव से संपर्क किया। हत्या की सुपारी 60 हजार रुपये में तय हुई, जिसमें से 8 हजार रुपये की पेशगी रेनू देवी ने मालती के माध्यम से दी। घटना की रात जितेंद्र अपने साथियों राजू सोनकर पुत्र रामसेवक निवासी बहरामपुर और रामप्रकाश के साथ घात लगाए बैठा था। सुमेर सिंह के सोते समय पहले रस्सी से गला घोंटा गया और फिर चाकू से गला काटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव खेत में फेंक दिया गया और आरोपियों ने फोन से मालती को वारदात की सूचना देकर शेष रकम की मांग की। पुलिस ने मृतक की पत्नी रेनू देवी, उसकी कथित प्रेमिका मालती देवी पत्नी बुद्धि तथा मुख्य हत्यारोपी राजू सोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चल रहे जितेंद्र गुप्ता उर्फ जिद्दी और रामप्रकाश की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, खून से सने कपड़े और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि यह सुनियोजित हत्या का मामला है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : ‘शराब पीने के बाद बेटी और बीवी में फर्क करना भूल जाते हैं..’, फूल सिंह बरैया के बयान पर ST हसन ने दिया बयान


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें