
भास्कर ब्यूरो
Fatehpur : फतेहपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। ललौली थाना क्षेत्र के बेनू गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग में पति-पत्नी जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए। मृतकों की पहचान रामबाबू और उनकी पत्नी तारावती के रूप में हुई है। अचानक लगी आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा घर चपेट में आ गया। गृहस्थी का सारा सामान राख में तब्दील हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दंपती बुरी तरह से जल चुके थे और उनकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। परिजन और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है कि आग हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।