Fatehpur : बेटे को चौकी बुलाए जाने से नाराज हिस्ट्रीशीटर ने किया आत्मदहन का प्रयास

Fatehpur : बहुआ कस्बे में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू ने पुलिस चौकी के बाहर खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। अचानक हुई इस घटना से चौकी के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक शैलेंद्र गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार, ललौली थाना क्षेत्र का शैलेंद्र सिंह बहुआ कस्बे का हिस्ट्रीशीटर है, जिस पर आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट सहित 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र का बेटा लक्ष्य प्रताप सिंह करीब एक माह पहले पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में जेल गया था। 16 अक्टूबर को जेल से छूटने के बाद उसने छह–सात गाड़ियों के काफिले के साथ जुलूस निकाला और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 20 अक्टूबर को कई लोगों को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया था। इसी दौरान बेटे को चौकी बुलाए जाने से नाराज शैलेंद्र ने पुलिस पर दबाव बनाने की नीयत से बहुआ चौकी के बाहर खुद को आग के हवाले कर लिया। घटना के बाद चौकी के भीतर तड़पते हुए शैलेंद्र का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे बचाकर अस्पताल भेजा।

एएसपी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शैलेंद्र सिंह उर्फ शैलू पहले भी इस तरह की हरकत कर चुका है। घटना के समय चौकी गार्ड और मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाई। फिलहाल शैलेंद्र का कानपुर के चांदनी अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, वह लगभग 30% बर्न है, लेकिन खतरे से बाहर है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें