
खागा, फतेहपुर। एसओजी, इंटेलिजेंस विंग, थरियांव व हथगांव थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के एक स्थान में हुई मुठभेड़ के दौरान एक शातिर हिस्ट्रीशीटर गोकस को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक बाइक, एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है।

बीती देर रात एसओजी प्रभारी निरीक्षक विनोद यादव, इंटेलिजेंस विंग प्रभारी निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी, हथगांव थानाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता, उपनिरीक्षकों विद्या प्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, महीप सिंह, राजन कनौजिया व थानाध्यक्ष हथगांव आलोक कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक संजीत यादव और हमराहियों की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र के शाहपुर मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, पुलिस टीम को एक बाइक सवार कुख्यात अपराधी, हिस्ट्रीशीटर व गोकस के उधर आने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए देखा कि एक संदिग्ध बाइक सवार युवक आ रहा है। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया, तो वह हड़बड़ाहट में बाइक फिसलने से कासिमपुर कटरा विसुई मार्ग पर गिर पड़ा। स्वयं को घिरा हुआ देख, वह पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने लगा।
जवाबी कार्रवाई में, पुलिस ने भी लक्ष्य फायरिंग की, जिसमें गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर मौके पर गिर पड़ा। घायल को इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम समसुल पुत्र निसार निवासी शाहपुर, थाना हथगांव बताया।

पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक बरामद हुई। बाइक को पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। अभियुक्त को पेशेवर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए, बताया गया कि वह गोकसी का सरगना है और क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका है।
वह पुलिस की नजरों में धूल झोंक फरारी हालत में संगठित आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुनः फरार हो जाता था। पुलिस ने न सिर्फ उसकी तलाश तेज की थी, बल्कि एसपी अनूप कुमार सिंह ने उसके ऊपर 15 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
इलाज के बाद, अभियुक्त की हालत में सुधार होते ही, पुलिस ने उसे सुसंगत धाराओं में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। मुठभेड़ की सूचना पाते ही, सीओ थरियांव वीर सिंह, फोरेंसिक टीम और अन्य अधिकारियों मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुठभेड़ का जायजा लिया, साक्ष्य संकलित किए और घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़े : Sikkim Landslide : सिक्किम में बाढ़ से तबाही, 6 जवान लापता, 1,678 पर्यटकों को निकाला गया