दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर । अखिल भारत हिंदू महासभा ने पटेल नगर चौराहा पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओ ने पुतले को जूते की माला पहनाकर आग लगा दी और जमकर विरोध जताया। बुधवार को महासभा के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्या का सदर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर में पुतला फूंका।
कार्यकर्ताओ ने स्वामी के द्वारा अनवरत रामचरितमानस, सनातन धर्म और हिंदू महासभा पर झूठ अनर्गल विवादित बयान दिए जाने पर कटु निंदा किया।
महासभा के प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने बताया कि स्वामी प्रसाद ने प्रयाग जनपद के कोरांव में विवादित बयान दिया था कि देश का बंटवारा जिन्ना ने नहीं हिंदू महासभा तथा वीर सावरकर ने कराया था जिससे हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता आग बबूला हैं। उन्होंने सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि स्वामी लगातार सनातन धर्म, रामचरितमानस, देवी देवताओं पर विवादित बयान दे रहे हैं किंतु स्वामी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही। अब तक स्वामी के घर बुलडोजर क्यों नहीं चला, चुनाव में लाभ और हानि देखकर निर्णय किये जा रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुतला दहन के दौरान प्रमुख रूप से रामगोपाल शुक्ला जिला प्रभारी, गजेंद्र मोर, स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार, डॉ प्रमोद पांडे संतोष नेता, शिवाकांत तिवारी, राजा राम मौर्य, महिला जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, नीलम यादव, पुष्पा गुप्ता, राधेश्याम साहू, सोनू गौतम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X