फतेहपुर : हेमू हत्याकाण्ड के आरोपियों ने कबूला अपना जुर्म

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । खागा कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने नगर के बहुचर्चित हेमू केशरवानी हत्याकाण्ड का सनसनी खेज खुलासा करते हुए हत्या में नामजद चार आरोपित मृतका के सगे सम्बन्धियों सास शांति देवी पत्नी स्व० मुकुन्दी लाल गुप्ता निवासी गुडाही मंडी जीटी रोड खागा, दुर्गा प्रसाद सोनी निवासी कमला नगर खागा व ननद बीना केशरवानी पत्नी सुभाष निवासिनी जमुना नगर थाना सैनी व ननदोई सुभाष केशरवानी पुत्र स्व० प्रेमचन्द्र केशरवानी निवासी जमुना नगर सैनी कौशाम्बी को मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर पूर्वी बाईपास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए प्रॉपर्टी विवाद के चलते मृतका हेमू की हत्या विगत एक पखवारे पूर्व रात को करना स्वीकारा है।

प्रॉपर्टी विवाद में हुई थी हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार

अभियुक्तो की निशानदेही में पुलिस टीम ने आलाकत्ल भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तो की गिरफ्तारी में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ उपनिरीक्षक (अपराध) प्रदीप कुमार उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, अखिलेश यादव व उनके महिला पुरुष हमराहियों ने सराहनीय भूमिका निभाई। गौरतलब हो कि विगत लगभग 12 दिन पूर्व कोतवाली व नगर क्षेत्र के जीटी रोड गुडाही मंडी मुहल्ले निवासी हेमू गुप्ता पत्नी स्व० विनोद गुप्ता की रात को अपने अबोध मूक बधिर बच्चे के साथ घर के अंदर सोते समय हत्यारो ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर नृशंस हत्या कर दिया था।

सनसनीखेज हत्याकांड से नगर समेत पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में सास समेत किराएदार व सास के ब्यवहारी दुर्गा प्रशाद सोनी समेत ननद व ननदोई पर सुनियोजित ढंग से मृतका की हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस को मृतका व हत्यारोपित सगे सम्बन्धियों से प्रॉपर्टी विवाद चलने की बात मालूम हुई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें