फतेहपुर : स्वास्थ्य कर्मी करते मनमौजी ड्यूटी, राम भरोसे चल रहा अस्पताल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भले ही बड़े बड़े दावे करे और स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल में निर्धारित समय से उपस्थित रहने की सख्त हिदायत दे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिलती है। स्वास्थ्य कर्मी पहले तो अधिकांश समय ड्यूटी से ही नदारद रहते हैं। जिस दिन आते भी हैं तो केवल हाजिरी लगाकर ही चले जाते हैं। ऐसा ही नजारा अमौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को भास्कर टीम द्वारा पड़ताल के दौरान देखने को मिला। जहां सुबह से ही अधीक्षक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले। अस्पताल के मुख्य द्वार पर नौ बजे तक ताला लटकता हुआ मिला। जबकि अस्पताल खुलने का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।

हैरत की बात यह है कि स्वास्थ्य केंद्र में बने आवासो में रह रहे स्वास्थ्यकर्मी अपनी उपस्थिति रजिस्टर में पहले से ही दर्ज कर ड्यूटी से नदारद थे। जिससे दूर दराज से आये मरीज डॉक्टरों का घंटो इन्तजार करते नजर आये। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली में स्वास्थ्य सेवाएं सुधरने का नाम नही ले रही हैं।सीएचसी सहित डिघरुआ पीएचसी में तैनात चिकित्सकों समेत अस्पताल कर्मियों की मनमानी चरम पर है।

आये दिन सीएचसी अमौली और पीएचसी डिघरुआ में बेपटरी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तरह तरह की शिकायतें विभाग के अधिकारियों तक भी पहुँच रही है लेकिन सीएचसी अधिकारियों के रहमो करम व स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर जिले की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नामचीन सत्ताशीनो के संरक्षण के चलते जिम्मेदार विभागीय अधिकारी लापरवाह व बेपरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। जिससे इनके खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

नतीजतन कार्यवाही न होने से दोनों ही अस्पतालों में तैनात चिकित्सक व अस्पताल कर्मी मनमानी ड्यूटी करते हैं जिसका खामियाजा अस्पतालों में इलाज के लिए दूर दराज से आये मरीजों को भुगतना पड़ता है। अस्पताल में डॉक्टरों के समय से न पहुंचने की वजह से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता है। कभी कभी तो लोग मजबूरन झोलाछाप के चक्कर मे पड़ आर्थिक और शारीरिक नुकसान करा बैठते हैं। इस बावत अमौली स्वास्थ्य अधीक्षक पुष्कर कटियार ने बताया कि सीएचसी में डाक्टरों की गैर मौजूदगी उनका रात में ड्यूटी करना है। उन्होंने डिघरुआ पीएचसी में अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों की वजह छुट्टी में होना बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे