फतेहपुर : स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ा ताला, महीनों से बंद पड़ी हेल्थ एटीएम मशीन

फतेहपुर। सरकार, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर योजनाएं लागू कर रही है। इन्हीं योजनाओं के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीनें लगाई गई थीं, ताकि मरीजों को ब्लड प्रेशर, शुगर, हार्ट रेट और अन्य सामान्य जांचें तत्काल और मुफ्त मिल सकें।

लेकिन हकीकत यह है कि असोथर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी हेल्थ एटीएम मशीन पिछले कई महीनों से खराब पड़ी है। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी और विभागीय लापरवाही के कारण मरीजों को मामूली जांच के लिए भी भटकना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मशीन बंद होने के कारण उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी छोटी जांचों के लिए भी प्राइवेट लैब्स का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां, 300 से 400 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। गरीब मरीजों के लिए यह अतिरिक्त बोझ है। रामचंद्र, ननकू, अवधेश, शिबू और शंभू ने बताया कि सरकारी सुविधा बंद होने से मजबूरी में निजी जांच करानी पड़ रही है।

हेल्थ एटीएम की देखरेख कर रही लैब टेक्नीशियन श्रद्धा देवी ने बताया कि मशीन का क्वायल जल गया है और मैकेनिक आने के बाद ही सुधार संभव होगा। फिलहाल, लिखा-पढ़ी कर दी गई है, लेकिन कई महीनों से मरम्मत नहीं हुई।

यह भई पढ़े : Nepal New PM : Gen-Z ने दिया 11 बजे तक का अल्टीमेटम, जल्द हो फैसला! सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल, राजभवन में हो रही बैठक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें