फतेहपुर : भूमाफियाओं और राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से कब्जा हो रहीं सरकारी जमीनें

भास्कर ब्यूरो

  • विवादित जमीन की नाप के नाम पर 10 हजार रुपए लेने का ऑडियो वायरल

अमौली, फतेहपुर। राजस्वकर्मियों की मिलीभगत से जिले में भूमाफिया सक्रिय हैं भूमाफियाओं ने जिले में कई सरकारी जमीनें बेच दीं जिनको बचाने में राजस्व प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला अमौली कस्बे से सामने आया है जहां तैनात एक लेखपाल का विवादित जमीन की नाप के नाम पर 10 हजार रुपए लेने का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार अमौली कोरिया रोड स्थित एक सरकारी भूमि को अवैध तरीके से कब्जा कराने का मामला सामने आया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए बिंदकी एसडीएम प्रियंका ने जमीन की पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे लेकिन राजस्व विभाग के अधीनस्थ अधिकारी कार्रवाई करने की बजाय मामले को दबाने में जुट गए। इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर जमीन से संबंधित लोगों की बातचीत हो रही है कि “लेखपाल हमारी नाप नहीं कर रहे, तो दिए गए 10 हजार रुपए वापस दिलवा दीजिए।” जवाब में दूसरी ओर से यह आश्वासन दिया गया कि “अगर लेखपाल रुपए नहीं देंगे तो हम रुपए देंगे।” हालांकि दैनिक भास्कर इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल आडियो विभागीय भ्रष्टाचार की हकीकत उजागर कर रहा है। मामला उजागर होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा है। मामले के शिकायतकर्ता का कहना है कि जमीन संबंधी मामलों में लेखपालों की मनमानी और अवैध वसूली आम बात हो चुकी है ! इस बाबत बिंदकी तहसीलदार से जानकारी ली गई तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। वहीं, एसडीएम प्रियंका ने कहा कि प्रकरण की जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बांदा : कई चौकी इंचार्जों समेत 44 उप निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें