फतेहपुर: गांजा तस्कर और जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अलग अलग थाना क्षेत्र से गांजा तस्कर व जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि गस्त के दौरान धाता थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सूचना पर एक वांछित जिला बदर अभियुक्त छोटू पुत्र रघुराज निवासी ग्राम बबुरार को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किया गया अभियुक्त थाने से गुंडा ऐक्ट समेत पॉक्सो ऐक्ट के एक मामले में जेल जा चुका है। जमानत पर रिहा किया गया था। जिसको जिला न्यायालय ने जिला बदर घोषित किया था लेकिन इसके बावजूद भी वह घर पर रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था।

इसी प्रकार राधानगर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकिशोर ने बीती रात गस्त के दौरान अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के मलाका रोड से एक वांछित अभियुक्त व गाँजा तश्कर चन्दू उर्फ चंद्रभान पुत्र शिवबालक पटेल को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने लगभग एक किलो 400 ग्राम गाँजा भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त पेशेवर गाँजा तश्कर है। जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में पूर्व से ही गाँजा तश्करी का एक मामला दर्ज था। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग