गैंगस्टर पर चला पुलिस का हंटर, तीन गैंगों के 20 शातिरों की जब्द होगी संपत्ति

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले में अपराधियों के खिलाफ एसपी धवल जायसवाल की ताबड़तोड़ कार्रवाई अनवरत जारी है। एसपी के निर्देश पर तीन थानो की पुलिस ने 20 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है जिसमें चोरी, लूट, धोखाधडी के अपराधी शामिल हैं।

बता दें कि एसपी धवल जायसवाल ने अब तक जिले के सैकड़ों अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। शनिवार को भी तीन थानों के 20 शातिरों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई जिसमें हथगांव थाने की पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरी खेलदार निवासी शेर मोहम्मद, हथगाम थाने के मनमोहनपुर निवासी कमल सिंह उर्फ ननचू, रायपुर मुआरी निवासी तौसीफ, हरदासपुर निवासी शनि लोधी, अर्जुन लोधी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंग के लीडर शेर मोहम्मद के खिलाफ सात मामले दर्ज हैं।

इसी क्रम में सुल्तानपुर घोष पुलिस ने थाना क्षेत्र के खजुरियापुर निवासी राजेश मौर्या व उसकी पत्नी पूजा, भाई बृजेश मौर्या व परिवार के रुपचंद्र, रोहित, राकेश, शत्रुघन, अरुण मौर्या, रामचंद्र उर्फ लाखा, छत्रपाल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंग के लीडर राजेश मौर्या के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं। इस ठग ने हमारा मिशन चिटफंड कंपनी खोलकर फतेहपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों में लोगों को करोड़ों की ठगी का शिकार बनाया था।

वहीं औंग पुलिस ने ट्रकों से लूटपाट करने वाले गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंग का लीडर कानपुर घाटमपुर रहमपुर निवासी दीपक था, जिसके साथ अमन, बाबूपुरवा बाकरंगज बगाही भट्ठा निवासी विजय प्रकाश जायसवाल, नरवल निवासी अभिषेक सैनी, कानपुर हरजिंदर नगर सफीपुर निवासी गोलू गुप्ता पर गैंगस्टर लगाया है। गोलू बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नरैचा गांव का रहने वाला है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अनवरत कार्रवाई जारी रहेगी, जिनकी सम्पत्ति भी जब्त की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई