
Fatehpur : फतेहपुर में बिंदकी थाना क्षेत्र में पुलिस पर एक के बाद एक गंभीर आरोप लग रहे हैं। हाल ही में तीन पुलिसकर्मियों को सीओ के नाम पर लाखों रुपए वसूलने के मामले में एसपी अनूप सिंह ने निलंबित किया था, लेकिन थाने की कार्यशैली में अब तक बदलाव नजर नहीं आया। अब बिंदकी क्षेत्र में जुए का वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें थाना क्षेत्र में खुलेआम लाखों की जुए की फड़ चलती दिख रही है।
हालांकि, दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन इंस्पेक्टर लॉन सिंह और चौकी इंचार्ज खजुहा पर संरक्षण का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि निलंबित कारखास सिपाही की जगह अब चौकी इंचार्ज खुद कारखास की भूमिका निभा रहे हैं। खजुहा और जोनिहा चौकी क्षेत्र के हालात बदतर हो चुके हैं, जहां गांजा की बिक्री, अवैध मिट्टी खनन और जुए का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है।
सूत्र बताते हैं कि ये सब बिना किसी ‘अफसर’ की सहमति के संभव नहीं। इसी बीच, सोमवार को खुरमाबाद में एक पीड़ित लक्ष्मीनारायण के साथ पुलिस की मनमानी ने आग में घ डालने का काम किया। डीएम के निर्देश पर बनी कमेटी ने लक्ष्मीनारायण को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाया था, लेकिन पुलिस ने बिना कोर्ट के स्टे के उसका निर्माण रुकवा दिया।
स्थानीय जनप्रतिनिधि ने भी एक मामले में सीओ बिंदकी की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और मांग की है कि जांच एएसपी स्तर से कराई जाए। इस बाबत, सीओ बिंदकी प्रगति यादव ने बताया कि वह वीडियो से चिन्हित कर सभी आरोपियों पर कार्रवाई करेंगी, और अगर किसी पुलिसकर्मी की भूमिका होगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : Bihar Election : सीट शेयरिंग पर उपेंद्र कुशवाहा बोले- ‘नथिंग इज वेल इन NDA’