
- एसपी धवल जायसवाल के प्रयास से लगा था गैंगस्टर
- 25 हजार के इनामिया थे सभी आरोपी
खागा, फतेहपुर । लोगों को रकम दोगुना, चौगुना करने का लालच देकर अरबों की ठगी करने वाले इनामिया अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष राजेन्द्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ गश्त के दौरान थाना क्षेत्र की विक्रमपुर मोड़ नहर के बगल में स्थित दुकान के पास से गैंगस्टर ऐक्ट के चार फरार 25 – 25 हजार के इनामिया अभियुक्तो शत्रोहन उर्फ शत्रुघ्न पुत्र सुखलाल, रूप सिंह उर्फ रूप चन्द्र पुत्र भगत, अरुण कुमार मौर्य पुत्र गया प्रशाद व रोहित कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासीगण ग्राम खजुरिहापुर थाना सुल्तानपुर घोष को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अपने गांव के ही निवासी एक जालसाज व गैंग लीडर राजेश मौर्य के साथ मिलकर कई वर्षों तक एक फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा चिटफंड कम्पनी का संचालन किया था, जो कि कई जनपद के लोगो को धन दोगुना चौगुना करने का सब्जबाग दिखा जल्द अमीर बनने का ख्वाब दिखा उनसे पैसा जमा करवाकर एकमुश्त अरबों की रकम को हड़प लिया था।
पुलिस ने गैंग लीडर राजेश मौर्य व उसकी पत्नी पूजा मौर्या को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिनके खिलाफ पुलिस अधीक्षक के प्रयास से गैंगस्टर लगा था। जिसके बाद से चारो अभियुक्त लम्बे समय से फरार चल रहे थे। एसपी धवल कुमार जायसवाल ने सभी आरोपियों पर 25 – 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था।
इस बाबत एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि शातिर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इनामिया अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जल्द ही इनकी संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।