
Fatehpur : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार बीती रात ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भिडंत में मोटरसाइकिल सवार चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थारिया्ंव थाना क्षेत्र के एकारी गाँव निवासी राम विशाल पाल का 14 वर्षीय पुत्र राज व सुरेश चन्द शाहू का 14 वर्षीय पुत्र सौरभ शाहू, प्रमोद कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार व खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधइयापुर गाँव निवासी प्रेमचंद्र का 15 वर्षीय पुत्र लोकेंद्र सभी श्री महादेव इण्टर कालेज के छात्र हैं। कल देर रात शहर से गांव जाते समय सभी छात्र एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही एकारी और बिलन्दा गाँव के बीच पहुंचे तभी ट्रैक्टर की टक्कर से चारों घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
हस्वा चौकी इंचार्ज अरूण मौर्य ने बताया कि सभी छात्रों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।













