Fatehpur : पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री ने एसआईआर कार्यों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से की सहयोग की अपील

Fatehpur : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुधवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने एसआईआर के अंतर्गत चल रहे कार्यों का बुधवार काे निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और मौजूद ग्रामीणों से इस अभियान में सहयोग करने की अपील की।

बिन्दकी विधानसभा की ग्राम पंचायत दरौटा लालपुर के मजरा कटिलिहा गांव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के पहुंचते ही ग्रामीणों में उत्साह दिखाई दिया। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधीर सिंह व उनके सहयोगियों ने माला पहनाकर साध्वी निरंजन ज्योति का गर्मजोशी से स्वागत किया। बीएलओ मिथलेश कुमारी ने बताया कि कुल 1209 वोटरों में से 1060 फार्म भरवाकर जमा कर दिए गए हैं, जबकि शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने स्वयं अपनी देखरेख में फार्म भरवाए और अपने हाथों से मतदाताओं को एसआईआर फार्म सौंपते हुए अपील करते हुए कहा कि एसआईआर के कार्य में पूर्ण सहयोग देते देकर मतदाता बनें, जिससे भविष्य में किसी व्यक्ति को कोई भी नागरिकता संबंधी कोई दिक्कत न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें