
Fatehpur : फतेहपुर में ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव में गुरुवार की रात चोरी की बड़ी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा सिंह चौहान के आवास में रात करीब एक बजे अज्ञात चोर घुस आए, जबकि घर के सभी परिजन गहरी नींद में सोते रहे। चोरों ने बेखौफ होकर दो लॉकरों का ताला तोड़ा और लाखों रुपये के जेवरात व नकदी समेट ले गए। सुबह जब घटना का पता चला तो परिवार में हड़कंप मच गया।
पीड़ित परिवार के अनुसार चोर करीब आठ तोला सोने का हार, चांदी की चार चूड़ियां, सोने की अंगूठी, जंजीर समेत लगभग 150 ग्राम सोना और एक लाख रुपये नकद ले गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। मामले की तहरीर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के भतीजे, ग्राम प्रधान व भट्ठा मालिक टिंकू सिंह चौहान ने ललौली थाने में दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू करने की औपचारिकता निभाई, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि चोर इतनी आसानी से घर में कैसे घुसे और सीसीटीवी कैमरों के तार काटकर फरार हो गए। यह कोई पहली घटना नहीं है, जब ललौली थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात के बाद पुलिस सिर्फ “जल्द खुलासा” का भरोसा दिला रही हो। क्षेत्र में पहले भी कई चोरी और आपराधिक घटनाओं में पुलिस की सुस्ती, देर से कार्रवाई और अधूरे खुलासे चर्चा में रहे हैं। अब पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के घर हुई इस वारदात ने ललौली थाना पुलिस की रात्रि गश्त की हकीकत उजागर कर दी है।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बात कह रही है, लेकिन सवाल यही है कि क्या इस बार सच में चोर पकड़े जाएंगे या यह मामला भी फाइलों में दफन होकर रह जाएगा।
यह भी पढ़े : UP Weather : यूपी में बदला मौसम! घने कोहरे में ढकी राजधानी, आज से तीन दिन तक कम रहेगी विजिबिलिटी












