दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली में वातावरण को संतुलित करने के लिए एक तरफ वृक्षा रोपण अभियान चलाया जा रहा है दूसरी तरफ लकड़ी माफिया विभागीय जिम्मेदारो की मिलीभगत से हरे पेड़ो में आरे चला रहे हैं। माफियाओ की मनमानी के चलते सारे नियम कायदे कानून बेकार साबित हो रहे हैं। बता दें कि चाँदपुर थाना क्षेत्र के रूसिया गांव व अहिरनपुर गांव में बुधवार को हरे पेड़ो को बेखौफ होकर काटा गया। रूसिया गांव के नजदीक लगभग बारह नीम के पेड़ व अहिरनपुर में लगभग नौ नीम के पेड़ धराशाई कर दिए गए।
बता दें कि लकड़ी माफिया हर रोज क्षेत्र में सैकड़ो हरे पेड़ो को धराशाई कर रहे हैं लेकिन विभागीय जिम्मेदार सब कुछ जानने के बावजूद अनजान हैं। इस बावत विभागीय रेंजर विवेकानन्द गुप्ता ने बताया कि दो जगह हरे पेड़ कटने की सूचना मिली थी टीम भेजी गयी थी दोनों जगह हरे पेड़ कटे मिले है जिस पर विभागीय कार्यवाही की जा रही है।