फतेहपुर : जमीनी विवाद में लाठी और डंडो से किया परदेशी भाई का स्वागत

फतेहपुर । शेखपुर खखरेरू के रहने वाले मो० माकूब इस समय चित्तौडगढ राजस्थान में रहते हैं। माकूब अपने पैतृक गांव शेखपुर मे अपने  हिस्से की पैतृक भूमि में हिस्सा लेने गए थे जहां वह जमीन की नाप करवा रहे थे तभी माकूब के भाई मो० हनीफ पुत्र मुजम्मिल हुसैन व भतीजे मो० नसीम, मो० वसीम, मोहम्मद कासिम पुत्रगण मो० हनीफ निवासी शेखपुर, थाना खखरेरू, व मो० अहमद व मो० सिफात पुत्रगण हफीज निवासी खखरेरू ने जमीन की नाप करवाने से मना कर दिया और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।

जब माकूब ने अपना हिस्सा मांगा तो उपरोक्त लोग घरो से लाठी, डण्डे, कुल्हाडी लेकर आ गये और माकूब व उसके  पुत्र के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव किया। दबंगो ने धमकी देते हुए कहा कि यहा पर तुम्हारी कोई जमीन नहीं है और यहां पर अब दोबारा मत आना नहीं तो जान से मार देंगे। मो० माकूब ने बताया कि खखरेरू पुलिस को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इसीलिए पुलिस अधीक्षक की चौखट पर आए हैं। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने न्याय का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें