Fatehpur : किसान की गला रेतकर हत्या, सिर से अलग धड़ अरहर के खेत में मिला

Asothr, Fatehpur : असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में मंगलवार रात अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह अरहर के खेत में सिर कटी लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान टीकर गांव निवासी रामसुमेर उर्फ प्यारे सिंह 45 पुत्र शिवगोविंद के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, रामसुमेर मंगलवार रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद रोज की तरह घर से लगभग एक किलोमीटर दूर स्थित ट्यूबवेल पर सोने गए थे। सुबह तय समय पर घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। ट्यूबवेल पर ताला बंद मिला, इसी दौरान अरहर के खेत में शव पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान रामसुमेर के रूप में हुई।

घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन गायब है, जो बंद आ रहा है। इससे लूट या साजिश की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर असोथर पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी थरियांव वीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, एसपी अनूप सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए।

मृतक के परिवार में पत्नी रेनू सिंह, दो बेटियां और दो छोटे बेटे हैं। वह परिवार के मुख्य सहारा थे। घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। तनाव को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें