दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फ़तेहपुर । भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की मासिक बैठक बुधवार को दशवामील टोल प्लाजा के नजदीक सम्पन्न हुई जिसमें समस्याओ को लेकर किसान नेता खूब गरजे। जिन्होंने शासन व प्रशासन को भी जमकर आड़े हाथों लेते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
इस दौरान किसी उच्चाधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर नाराज सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने ललौली बांदा टांडा मार्ग को जाम कर दिया जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार, ललौली व गाजीपुर पुलिस पहुंची। जिन्होंने कार्यकर्ताओ से बात करके जाम खुलवाया।
जिलाध्यक्ष अशोक उत्तम पटेल के नेतृत्व में नायब तहसीलदार के हाथों जिलाधिकारी को सम्बोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा जिसमें किसानों को रवि की फसलों की बुवाई के लिए अविलम्ब उचित दर की खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने व खाद बीज की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाए जाने, शाह पावर हाउस से समदाबाद फीडर का निर्माण अविलम्ब कराया जाना, किसानों को पलेवा के लिए सिंचाई की सुविधा के लिए नहरों में तत्काल पानी छोडवाए जाने, महाखेड़ा असोथर के सरकारी बन्द पड़े नवनिर्मित नलकूप को अविलम्ब शुरू कराया जाना, महाखेड़ा से चंदौरा तक पक्के सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया जाना, निचली गंगा नहर के कोडार माइनर की साफ सफाई में की गई खाना पूर्ति की जांच व कार्यवाही की मांग, आवारा पशुओं से निजात दिलाया जाना आदि मांगें शामिल रहीं। इस अवसर पर संगठन के राजेन्द्र सिंह, अशोक उत्तम पटेल समेत लगभग तीन सैकड़ा संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X