
- फर्जी लेखपाल बनकर की थी ठगी
- लेखपाल ने दर्ज कराई एफआईआर
- पीएम आवास योजना लाभर्थिनी से हुई थी ठगी
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। पीएम आवास योजना के लाभर्थिनी से उसके द्वारा बनाए जा रहे पीएम आवास की छत डालने के नाम पर फर्जी लेखपाल बनकर आठ हजार रुपये की पेशगी मांगने वाले साइबर ठग के खिलाफ लेखपाल विनय सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। यह मामला खखरेरू थाना क्षेत्र के दरियामऊ गांव की एक लाभर्थिनी ननकी देवी से संबंधित है।
18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को लेखपाल बताते हुए ननकी देवी से उसके आवास की छत डालने के लिए आठ हजार रुपये की मांग की थी। आरोपी ने पीड़िता पर उसके गूगल अकाउंट पर तीन हजार रुपये जल्द भेजने का दबाव भी बनाया, जिससे उसकी साइबर ठगी के साथ ही तहसील प्रशासन की छवि भी धूमिल हुई।

इस मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम अभिनीत कुमार ने स्वतः संज्ञान लेते हुए वायरल ऑडियो और आरोपी के मोबाइल नंबर की जांच के निर्देश दिए। जांच में पाया गया कि उक्त मोबाइल नंबर सुशील कुमार सिंह, निवासी संत रविदास नगर भदोही के नाम पर रजिस्टर्ड है।
इस पर एसडीएम ने हल्का लेखपाल को आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। लिहाजा, लेखपाल विनय कुमार सिंह ने खखरेरू पुलिस को नामजद लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर फर्जी लेखपाल और साइबर ठग के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आगे की कार्यवाही की बात भी कही है।