
किशनपुर, फतेहपुर। यमुना नदी पर बने कस्बे के पक्के पुल तक पहुंचने वाले तुर्की पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद बनाए गए वैकल्पिक मार्ग पर खुलेआम अवैध वसूली हो रही है। इस मार्ग से गुजरने वाले ईंट-भट्ठों के ट्रैक्टरों से वसूली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
वायरल वीडियो के बाद स्थानीय लोगों और वाहन चालकों में नाराजगी है। लोगों ने प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग पर हो रही कथित वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि तुर्की पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों को किशनपुर के पक्के पुल तक पहुंचने के लिए करीब एक किलोमीटर लंबे सहायक मार्ग से गुजरना पड़ता है। यह वैकल्पिक मार्ग किसानों से अनुबंध कर खनन कारोबारियों द्वारा बनवाया गया है, जिससे दिनभर भारी और हल्के वाहन होकर यमुना पुल तक पहुंचते हैं।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दो लोग आपस में बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिनमें पुल तक पहुंचने के लिए प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये वसूली की बात कही जा रही है। वीडियो में 20 तारीख तक इंट्री कराने का भी जिक्र किया गया है। वहीं, अधिक चढ़ाई होने की स्थिति में ट्रैक्टर खींचने के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेने की बात भी सामने आ रही है।
मामले को लेकर थाना किशनपुर प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस तरह की जानकारी मिली है। यदि जांच में अवैध वसूली की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










