फतेहपुर : समय से पहले ही खुलने लगे अंग्रेजी शराब के ठेके, उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अमौली में शासन ने सरकारी शराब के ठेके खुलने और बंद होने का समय निर्धारित कर रखा है। इसके बावजूद शराब की दुकानों का खुलने एवं बंद होने का कोई समय नही है जहाँ सुबह 9 बजे से ही बिक्री शुरू कर दी जाती है। बता दें कि चाँदपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अमौली कस्बे में संचालित हो रही अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने का कोई समय निश्चित नही है।

ओवररेट हो रही शराब की बिक्री

आबकारी विभाग की इन शराब की दुकानो में संचालक नियमों को ताक पर रखकर सुबह 9 बजे से ही बिक्री शुरू कर देते हैं। निर्धारित समय से पहले ग्राहकों को रेट से ऊपर की बिक्री की जाती है जबकि नियमानुसार निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर शराब नही बेचा जा सकता है। इस बाबत अंग्रेजी शराब की दुकान के संचालक ने बताया कि सेल्स मैन दुकान में ही रहता है खाना बनाने के कारण दुकान खोली होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें