
फतेहपुर। दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर बुजुर्ग महिला से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नेशनल हाईवे पर कमालीपुर बाजार के पास साधन का इंतजार कर रही 70 वर्षीय महिला को बाइक सवार नकाबपोश बदमाश जबरन खेतों में घसीट ले गए और तमंचा सटाकर उसके नाक, कान, गले व पैर में पहने सोने-चांदी के जेवरात और नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
बता दें कि थरियांव थाना क्षेत्र के कमालीपुर मजरे दनियालपुर गांव निवासी महजनी पत्नी रामकरन शहर से दवा लेकर घर लौट रही थीं। इसी दौरान साधन का इंतजार कर रही महिला के पास बाइक सवार बदमाश पहुंचे और महिला को पास के अरहर के खेत में खींच ले गए। वहां बदमाशों ने हथियार दिखाकर करीब तीन लाख रुपये कीमत के जेवरात लूट लिए और तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग निकले।

घटना के बाद बदहवाश हालत में घर पहुंची महिला ने परिजनों को जानकारी दी और पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। इस बाबत थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच, सुरागरसी और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़े : तुरंत वापस लें नोटिस! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के वकील ने कहा- ‘ये सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है’










