फतेहपुर : सड़कों पर घूम रहे दर्जनों बेसहारा गोवंश

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । योगी सरकार द्वारा किसानो की फसल बचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर पंचायत में गौशाला बनवाने का दावा किया जा रहा है मगर खखरेरू नगर पंचायत के संपूर्ण क्षेत्र में एक भी गौशाला की व्यवस्था ना होने के कारण बेसहारा अन्ना मवेशियों द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। किसान फसल बचाने के लिए रात दिन खेतों में रखवाली करके व तारों की बेरीकेटिंग करने के बाद भी मवेशियों से फसल नहीं बचा पा रहे हैं।

इन बेसहारा घूम रहे गोवंश से फसलो को कैसे बचाया जाए इसको लेकर कृषक खासे परेशान हैं जबकि क्षेत्र में सिर्फ एक ही गौशाला जो फतेहपुर व कौशांबी के वार्डर में बनी है जिस पर गोवंश अधिक होने के कारण वहां पर गोवंश नहीं ले रहे हैं। नगर वासियों ने बताया कि कस्बा खखरेरू में एक गाड़ी गौवंश दूसरे क्षेत्र के लोग छोड़ कर चले गए जो सुबह सड़क पर घूमते नजर आये। वही नगर पंचायत कर्मचारियों द्वारा इन मवेशियों पर ध्यान नहीं दिया गया जिससे किसानों की चिंता गोवंश की भीड़ देखकर और अधिक बढ़ गई है।

बता दें कि किसान रात दिन धान की रोपाई व अन्य फसल बोने के बाद खेतों में डेरा जमाए हैं और फसल की रखवाली के लिए खेतों में कपड़ा बांधकर रैन बसेरा कर रहे हैं लेकिन रक्षपालपुर, सलवन, चचीडा, मनकापुर, सोथरापुर, हरदासपुर, सराफन, खखरेरू, दरियामऊ आदि नगर पंचायत क्षेत्र के गावों में दर्जनों अन्ना गोवंश घूम रहे हैं जिन्हें देखने वाला कोई नहीं है। किसानों ने गुहार लगाई है कि इन अन्ना गौवंशो से सरकार निजात दिलाये ताकि उनकी वर्ष भर की फसल बच सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें