दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जहानाबाद, फतेहपुर । न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्रदीप कुमार निवासी कुशल का डेरा ने पुलिस अधीक्षक उदयशंकर सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने अपनी बहन प्रभा देवी की शादी थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर सिठर्रा निवासी दीपू पुत्र जय नारायण के साथ जून 2023 को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी जिसमे 20 लाख रुपए का दहेज भी दिया था कुछ दिनों बाद पति सहित ससुराली जनो ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर बहन को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
19 सितम्बर को गांव वालों से मुझे सूचना दी कि तुम्हारी बहन की हालत गंभीर है और कानपुर के किसी प्राईवेट अस्पताल में भर्ती हैं। पता कर अस्पताल पहुंचा और डाक्टर से जानकारी ली तो डाक्टर ने जहरीला पदार्थ खाने की आशंका जताई जिसका उपचार चल रहा है प्रदीप कुमार ने बताया कि बहन को पति सहित सास रजोला, ससुर जय नारायण, देवर देवगन, ननद ज्योति ने जहर देकर मारने की कोशिश की थी। न्यायालय ने थाना जहानाबाद को मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करने का आदेश दिया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X