
Fatehpur : फतेहपुर में जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने एआई आधारित स्मार्ट वैक्सीनेशन ट्रैकिंग सिस्टम विकसित कराया है। यह व्यवस्था सबसे पहले आकांक्षी विकास खंड हथगाम में लागू की जाएगी। इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए नवजात शिशुओं और बच्चों के टीकाकरण की जानकारी अभिभावकों को व्हाट्सएप संदेश से समय पर मिलेगी।
आसपास होने वाले वीएचएनडी सत्रों की सूचना भी एप्लीकेशन से उपलब्ध होगी। एआई तकनीक के जरिए रियल टाइम मॉनिटरिंग और डाटा एनालिसिस संभव होगा, जिससे कम टीकाकरण दर वाले क्षेत्रों की पहचान कर तुरंत सुधार किया जा सकेगा। माताओं को टीकाकरण से पहले स्वतः रिमाइंडर संदेश भेजे जाएंगे। टीकों की मांग और आपूर्ति प्रबंधन भी आसान होगा।
एएनएम के लिए अलग से मोबाइल ऐप तैयार की गई है, जिसमें उन्हें रियल टाइम ड्यू लिस्ट उपलब्ध रहेगी। साथ ही OCR तकनीक से सिर्फ एमसीपी कार्ड की फोटो अपलोड कर बच्चे का टीकाकरण स्टेटस अपडेट किया जा सकेगा। डीएम रविन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्वास्थ्य विभाग, आमजन और WHO जैसे हितधारकों से चर्चा के बाद तैयार किया गया है। उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा अपने पहले वर्ष में टीकाकरण से वंचित न रहे।
यह भी पढ़े : Sonam Wangchuk : लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक पर सरकार का एक्शन! SECMOL का FCRA लाइसेंस रद्द










