फतेहपुर : संवेदनशील इलाकों में डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । होली के दिन किशनपुर कस्बे में रंग खेलने के मामूली विवाद में राजनैतिक तूल पकड़ने  के बाद दो गाँवों के बीच हुए जातीय खूनी सँघर्ष को संज्ञानरत रखते हुए रविवार को किशनपुर थाना परिसर में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कस्बे समेत क्षेत्र के सभी गाँव के लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों से बचने व शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए निर्देशित किया।

किशनपुर दंगे के बाद से घबराए हुए क्षेत्रीय लोग

एसपी राजेश सिंह ने सख्त लहजे में अराजकतत्वों को चेताते हुए कहा कि यदि किसी ने भी किसी प्रकार की अराजकता फैला शांति एवं कानून ब्यवस्था को भंग करने की कोशिस की तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त दंडात्मक व विधिक कार्यवाही की जाएगी। भले ही कोई कितने भी बड़े राजनैतिक रसुखवाला क्यों ना हो। किसी को भी हरगिज नहीं बख्सा जाएगा। उन्होंने नगरीय ब्यापारियों से भी शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आप लोग अपनी दुकानों में अनावश्यक भीड़ न जुटाएं।

सोशल मीडिया के किसी प्लेटफार्म पर किसी ब्यक्ति अथवा जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करें। उन्होंने नगरीय समेत क्षेत्रियों से किसी प्रकार की अफवाहों से बचने व शांति अमन एवं कानून ब्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।

बैठक के तुरन्त बाद जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एस पी राजेश सिंह ने एएसपी राजेश कुमार, सीओ गया दत्त मिश्रा व एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी व अर्ध सैनिक एवं पीएसी बल के जवानों की संयुक्त टीम के साथ कस्बे समेत आस पास के इलाकाई गाँवो में पैदल भृमण कर आवाम को पुलिसिया सुरक्षा का एहसास दिलाया।

इस दौरान जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व एस पी राजेश सिंह कस्बे के ब्यापारियों व ग्रामीणों की समस्याओं से भी रूबरू हो उनके शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। उन्होंने थाना प्रभारी समेत हल्का दरोगाओं व बीट के सिपाहियों को क्षेत्र में लगातार भृमणशील रहते हुए अराजकतत्वों एवं उनकी गतिविधियों पर पैनी निगाहें गड़ाए रखने के लिए निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे एसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी राजेश कुमार के अलावा सीओ गया दत्त मिश्रा एसडीएम प्रभाकर त्रिपाठी, थाना प्रभारी आशुतोष सिंह समेत समस्त हल्का दरोगा बीट के महिला व पुरूष सिपाहियों समेत अर्द्ध सैनिक व पी ए सी बल के जवान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें