Fatehpur : गणेश विसर्जन में झूलते तार से टकराया डीजे, 7 झुलसे

भास्कर ब्यूरो

  • गुस्से में ग्रामीण, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Fatehpur : औंग थाना क्षेत्र के मिराई गांव में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सड़क में झूलते 11 हजार वोल्ट के तार से डीजे का कनेक्शन टकरा गया, जिससे करंट फैल गया और जुलूस में शामिल 7 लोग झुलसकर घायल हो गए। हादसे के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और लोगों ने विद्युत विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मिराई गांव के पंचायत भवन के सामने रखी गई सार्वजनिक गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस बीती देर शाम निकला, जिसमें करीब 400 लोग जुलूस में शामिल थे। बताते हैं कि जैसे ही डीजे से लदी पिकअप मिराई गांव से गुजर रही थी, उसका तार 11 फीट की ऊँचाई पर झूल रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई और करंट पकड़कर चल रहे युवकों तक फैल गया। चीख-पुकार के बीच एक ग्रामीण ने सूखे बांस से तार हटाया, तब जाकर हालात काबू में आए। घायलों में आयुष सिंह (28, पुत्र रामू सिंह), अभय (18), रवि प्रताप सिंह, पूच्ची (14), छोटू (13), डीजे चालक दारा खदरा और परसदेपुर निवासी दुर्गेश शामिल हैं। सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे लोगों को कानपुर के कांशीराम अस्पताल और हैलट में रेफर किया गया। डीजे चालक उर्सला अस्पताल में भर्ती है।

हादसे में पिकअप पूरी तरह जलकर खाक हो गई।गनीमत रही कि भीड़ में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन लगातार दूसरे साल इसी तरह की घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश भड़का दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष भी जुलूस के दौरान झूलते तार से हादसा हुआ था। बावजूद इसके बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसडीएम बिंदकी ने घायलों का हालचाल लिया और जांच के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली विभाग अब भी नहीं चेता, तो वह आंदोलन करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें