
फतेहपुर। जनपद फतेहपुर से जनपद कानपुर नगर स्थानांतरित होने पर जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल का दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ की ओर से न्यायालय परिसर में विदाई और सम्मान समारोह आयेजित किया गया। जिसमें संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, सचिव शिव लोचन मौर्या व सीएओ० अजय शर्मा द्वारा शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिंह भेंट करके अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में कर्मचारीगण द्वारा जिला जज को फूल मालाओं से लाद दिया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिला जज अनमोल पाल ने कहा कि, न्यायालय में कार्य की अधिकता रहती है। हमारे कर्मचारीगण पर अतिरिक्त कार्य का दबाव रहता है, फिर भी फतेहपुर जनपद के कर्मचारीगण बहुत ही लगन से अपने काम को पूरा करते हैं।

कर्मचारीगण के बीच जिस प्रकार का सामंजस्य होना चाहिये, वैसा ही सामंजस्य, यहाँ मुझे देखने को मिला। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय ने कहा कि जिला जज के कार्यकाल के दौरान उन्होंने जिस तरह से सभी के प्रति स्नेह का व्यवहार किया और मार्गदर्शन किया उससे सभी की कार्य कुशलता सकारात्मक रूप से बेहतर हुई।
कार्यक्रम को न्यायिक अधिकारी महेन्द्र कुमार, डा० मोहम्मद इलियास, रामकिशोर सहित संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय और राजकरन ने सम्बोधित किया। उक्त विदाई समारोह में अरविंद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र पटेल, अजय पाण्डेय, शीलू शेखर, नरेश कुमार, आनंद दीक्षित, गुलाम सरवर, अजय श्रीवास्तव, नीरज पाण्डेय, पुनीत मिश्रा, संजीव ओझा सहित सैकड़ों की संख्या में न्यायिक कर्मचारी व न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा