दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । सदर कोतवाली पुलिस को एमआईसी कॉलेज के आस पास के लोगो ने कॉलेज ग्राउंड के अन्दर एक लगभग 30 वर्षीय युवक के अचेतावस्था में पड़े होने की सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने युवक को आनन फानन निजी साधन की सहायता से ले जाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया। जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका
इसी दौरान पोस्टमार्टम हाउस पहुँचे शहर निवासी प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव ने म्रतक की पहचान अपने तीस वर्षीय पुत्र शुभम के रूप में की जिन्होंने म्रतक की हत्या कर शव को कॉलेज के ग्राउंड में फेंके जाने की आशंका जाहिर की है। जबकि उन्होंने किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी अथवा रंजिश होने से साफ इंकार किया है। हालांकि पुलिस ने मामले के बावत जांच रिपोर्ट आने के पहले कुछ भी बोलने से साफ इंकार किया है। जिसने घटना की जांच प्रचलित होने व पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्प्ष्ट न होने की व बिसरे को सुरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे जाने की बात कही है।