फतेहपुर : बेटियों ने संभाली अफसरों की कुर्सी, जनता की सुनी फरियाद

फतेहपुर। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को समर्पित मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान के तहत सोमवार को फतेहपुर में प्रशासनिक गलियारों में एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अगुवाई में विकास भवन और कलेक्ट्रेट परिसर में हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं ने एक दिन के लिए अफसरों की कुर्सी संभाली और प्रशासनिक कार्यों को बारीकी से समझा।

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कहा कि “मिशन शक्ति का मकसद सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि बेटियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपना और समाज में उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। आज की यह बालिकाएं कल के सशक्त प्रशासन की नींव हैं।”

काव्या बनीं अपर जिलाधिकारी

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बिंदकी की मेधावी काव्या, जिसने हाईस्कूल परीक्षा में जनपद स्तर पर छठा स्थान पाया था, ने एक दिन के लिए अपर जिलाधिकारी का कार्यभार संभाला। काव्या ने जनता दर्शन में पहुंची शिकायतें सुनीं, पशु आपदा से जुड़ी समस्या पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

अनुप्रिया सिंह बनीं उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन

जय मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज, राधानगर की अनुप्रिया सिंह, जिन्होंने जनपद में सातवां स्थान हासिल किया, ने उपायुक्त का कार्यभार संभाला।
उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया, योजनाओं की जानकारी ली और “आकांक्षा हाट” पहुंचकर स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा तैयार उत्पादों की सराहना की। अनुप्रिया ने लोगों से अपील की कि वे स्थानीय समूहों द्वारा बनाई गई शुद्ध सामग्री का उपयोग करें ताकि ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।

पलक बनीं जिला प्रोबेशन अधिकारी

एसएस इंटर कॉलेज, मुस्तफापुर हुसैनगंज की पलक, जिसने हाईस्कूल परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त किया, ने जिला प्रोबेशन अधिकारी की भूमिका निभाई। उन्होंने महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी ली, पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने के निर्देश दिए और कार्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि हर योजना का लाभ जरूरतमंद महिला तक पहुंचे, यही असली सफलता है।

महिमा बनीं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी

इंटरमीडिएट परीक्षा में पांचवां स्थान पाने वाली महिमा, एसएस इंटर कॉलेज, मुस्तफापुर हुसैनगंज की छात्रा, ने अर्थ एवं संख्याधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने विकास खंडों की प्रगति रिपोर्ट देखी और अधिकारियों से कहा कि शासन की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों की गति तेज की जाए। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : Bihar Election : ’25 से 30 हमारे दो भाई नरेंद्र और नीतीश’, बिहार चुनाव की घोषणा के साथ भाजपा का नया नारा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें