फतेहपुर: जेसीबी चलाकर दबंग ने कर लिया पैतृक भूमि पर कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । दबंगों द्वारा रात में जेसीबी मशीन से महिला की पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा कर हथियाने का मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी ने मामले का लिखित शिकायती पत्र थाने में दिया है। बता दें कि थाना क्षेत्र के लहुरी सरांय निवासिनी सकीना बानो पत्नी राजू ने थाने में तहरीर देकर बताया कि लहुरी सराय, बुढ़वा मार्ग किनारे राजस्व अभिलेखों में उसकी सास के नाम गाटा संख्या, 1036 व 1038 भूमि पैतृक दर्ज है तथा हम लोगों के कब्जे में रही है।

हम लोग उस पर फसल बोते रहे हैं जिसमें रातो रात सरायं धर्मपुर निवासी रामनरेश ने जेसीबी मशीन लगाकर कब्जा कर लिया है। जानकारी होने पर जब मैं रामनरेश के पास गई तो लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया तथा भद्दी भद्दी गालियां बकने लगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों को थाना दिवस के दिन बुलाया गया है लेखपाल से पैमाइश कराकर मामले का निस्तारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत