फतेहपुर : ठगी के नए-नए पैतरे आजमाने में जुटे साइबर ठग

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । ललौली थाना क्षेत्र के कोरारी ग़ांव निवासी संजय कुमार पुत्र राजेश कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल नम्बर पर एक फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको उसका जीजा बताते हुए कहा कि उसने एक व्यक्ति से उसके एकाउंट में 20 हजार रुपये ट्रांसफर करवाया है और तुम इस रुपये को दूसरे व्यक्ति पंचम कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दो। बातचीत के दौरान ही उसके मोबाइल में 20 हजार रुपये आने का मैसेज भी आ गया।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक

युवक ने रात में अपने मित्र के एकाउंट से 10 हजार रुपये बताए गए व्यक्ति पंचम कुमार के पंजाब नेशनल बैंक के एकाउंट में ट्रांसफर करवा दिया। लेकिन हैरानी की बात तो ये रही कि युवक ने सुबह जब अपना एकाउंट नम्बर चेक कराया तो रुपये नही आये थे और दोबारा फोन करने पर मोबाइल नंबर भी बंद मिला, तब जाकर फर्जी मैसेज और धोखाधड़ी का शक होने पर पीड़ित ने ललौली थाने में जाकर तहरीर दी। वहीं कार्यवाहक एसओ गौतम बनर्जी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है, जिसे गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत