सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाने के निर्देश भी दिए। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी निस्तारण की गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट फीडबैक को कम किया जाये। जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि माह जुलाई में की रैंकिंग में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले 10 अधिकारियों को चिन्हित कर उनका जवाब तलब करते हुए कार्यवाही की जाएगी।
जुलाई माह के अंत में डीएम करेंगे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि मानकों के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत देयों की समय से वसूली सुनिश्चित की जाये। उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरकों का विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही हो, यह सुनिश्चित किया जाये। परिषदीय विद्यालयों के में शिक्षण कार्यों की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों को मिड डे मिल का भोजन व्यवस्थित प्रकार बैठा कर कराया जाये, यह सुनिश्चित कराएं। विद्यालयों में फर्नीचर आपूर्ति के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों के धवस्तीकरण का कार्य एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नहरों की सिल्ट सफाई के कार्यों की जांच ड्रोन के माध्यम से करवायी जाय एवं सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ करवाया जाये। महमूदाबाद चीनी मिल को आगामी पेराई सत्र में समय से प्रारंभ कराए जाने हेतु एवं इसके रिपेयरिंग के कार्यों को समय से पूर्ण किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जिला गन्ना अधिकारी को दिए। कार्यदायी संस्था सेतु निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो में तेजी लाते हुये लम्बित कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।