
Fatehpur : वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान न हो पाने और गणना प्रपत्रों में पाई गई अशुद्धियों के चलते जिले में अब तक 1 लाख 33 हजार 950 मतदाताओं का सत्यापन (मैपिंग) नहीं हो सका है। प्रशासन ने इन सभी मतदाताओं को पहली जनवरी से 21 फरवरी के बीच नोटिस जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि सत्यापन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस दौरान संबंधित मतदाताओं ने आवेदन फार्म तो भरे, लेकिन उनका विवरण वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मेल नहीं खा सका। इसी कारण इन मतदाताओं का सत्यापन लंबित रह गया है।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे और उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के ईएआरओ (Electoral Assistant Registration Officer) को जवाब देना होगा। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का वर्ष 2003 की सूची से मिलान नहीं होता है, तब भी वह 13 निर्धारित विकल्पों में से किसी एक विकल्प से संबंधित वैध अभिलेखों के साथ घोषणा पत्र प्रस्तुत करता है, तो उसका सत्यापन कर नाम मतदाता सूची में बरकरार रखा जाएगा।
इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि अब तक 3 लाख 15 हजार 467 मतदाता पहले ही मतदाता सूची से बाहर किए जा चुके हैं। इनमें 61,418 मृतक मतदाता, 74,559 अनुपस्थित, 1,47,183 स्थानांतरित (शिफ्टेड), 29,453 डुप्लीकेट और 2,854 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। एसआईआर कार्य के दौरान इन मतदाताओं का किसी भी प्रकार से सत्यापन संभव नहीं हो सका, जिसके चलते उन्हें सूची से हटाया गया है।











