
अमौली, फतेहपुर। बिजली बिल कम कराने के नाम पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का गंभीर मामला सामने आया है। चांदपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक उपभोक्ता को पांच-पांच सौ के नोट गिनकर विभागीय कर्मचारी को देते हुए देखा जा रहा है।
हालांकि दैनिक भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन इस प्रकरण ने विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित उपभोक्ता महबूब पुत्र यूसुफ, निवासी गौरी औरा थाना चांदपुर का आरोप है कि वह अपना बिजली बिल जमा करने चांदपुर विद्युत उपकेंद्र गया था। इसी दौरान वहां तैनात संविदा कर्मी चंद्रशेखर ने बिल कम कराने का झांसा देकर उसे जेई के साथ एक वाहन में बैठाकर 30 हजार रुपये नगद ले लिए। उपभोक्ता का दावा है कि उसने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है, जो साक्ष्य के तौर पर मौजूद है।
महबूब के अनुसार तीन माह बीत जाने के बावजूद उसका बिजली बिल कम नहीं हुआ। जब वह दोबारा उपकेंद्र पहुंचा तो जेई और संविदा कर्मी ने न केवल पैसे वापस करने से इनकार कर दिया, बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर साजिशन फंसाने का प्रयास किया।
पीड़ित ने आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। उधर, मामले को लेकर चांदपुर के जेई राजीव कुमार गुप्ता ने वायरल वीडियो को गलत बताते हुए कहा कि उपभोक्ता से बिल जमा कराने के नाम पर पैसे लिए गए थे। वहीं इस मामले में बिंदकी एसडीओ और फतेहपुर एक्सईएन से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।










