फतेहपुर : मानक विहीन हो रहा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । विजयीपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत महावतपुर असहट के मजरे महोली डेरा गांव में विधायक निधि से इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा मनमानी कर मानक को दरकिनार कर कार्य कराने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है जिन्होंने मामले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की है। बता दें कि महोली डेरा गांव में विधायक निधि से करीब 13 लाख रुपए की लागत से 170 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण होना है।

बकौल ग्रामीण जिसमें एक स्थानीय ठेकेदार ने मानक को दरकिनार कर गिट्टी के ऊपर बलुई मिट्टी की जगह पर पीली व चिकनी मिट्टी डलवा रहा है। जिसकी मनमानी से तंग आकर मंगलवार को मामले की शिकायत विधायक से की जिसके बाद क्षेत्र की विधायिका कृष्णा पासवान ने ग्राम प्रधान को मौके पर भेजकर कार्य को रुकवा दिया।

ग्रामीणों ने काटा हंगामा, विधायक से की शिकायत

हालांकि कुछ देर बाद ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों के जाने के बाद ठेकेदार ने फिर से काम शुरू कर दिया जिससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश फैला हुआ है। गांव के राजू निषाद, भूरा, सोनू निषाद, नरेश, गुलाब, दिनेश, राजू समेत कई ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी पर उतारू है और मानक को दरकिनार कर मोटी रकम बचाने के लिए चिकनी व पीली मिट्टी का इस्तेमाल कर रहा है जबकि निर्देश है कि इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में बलुई मिट्टी का ही इस्तेमाल होना चाहिए लेकिन ठेकेदार मनमानी के तहत चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल कर रहा है।

इस बाबत क्षेत्रीय विधायिका कृष्णा पासवान ने बताया कि पीली मिट्टी का इस्तेमाल महज ऊबड़-खाबड़ जगह पर बराबर करने के लिए किया जा सकता है। बाकी बलुई मिट्टी का ही इस्तेमाल होगा अगर ऐसा हो रहा है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे