Fatehpur : प्रयागराज आयुक्त तक पहुँची बीडीओ के भ्रष्टाचार की शिकायत!

Chowdagra, Fatehpur : मलवां विकास खंड की बीडीओ की कार्यशैली इन दिनों सुर्खियों में है। आरोप है कि बीडीओ कोमल देवी के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, वित्तीय अनियमितता और जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार चरम पर है, जिसकी वजह से ग्राम प्रधानों और सचिवों ने अब खुलकर विरोध शुरू कर दिया है।

बता दें कि मलवां ब्लॉक के रारी बुजुर्ग गाँव के झलिया तालाब की जाँच में सीडीओ ने 1.45 लाख की रिकवरी का आदेश किया था, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपितों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा 36.53 लाख की वित्तीय गड़बड़ी पर संयुक्त आयुक्त ने 8 अगस्त को स्पष्टीकरण माँगा और विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी थी। वहीं, सचिवों का वेतन रोकने का मामला उठने पर डीडीओ ने भी बीडीओ से जवाब-तलब किया था।

ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि बीडीओ लंबे समय से एक ही ब्लॉक में रहते हुए भी दक्षता और सेवा भाव में सुधार नहीं कर पाईं। उल्टे जनप्रतिनिधियों, जनता और अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति उनका व्यवहार अमर्यादित रहा। इससे पहले 3 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन (अ) के पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन कर बीडीओ के स्थानांतरण की मांग की थी।

अब ताज़ा मामले में दो दर्जन से अधिक प्रधानों ने प्रयागराज आयुक्त को शपथपत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल डीडीओ ने ग्राम प्रधानों को डाक भेजकर आरोपों के साक्ष्य माँगे हैं। लेकिन सवाल यह है कि क्या अफसर केवल कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित रहेंगे, या फिर बीडीओ पर लगे गंभीर आरोपों पर निर्णायक कदम उठाएँगे?

ये भी पढ़ें: Ghaziabad : पुलिस की मुठभेड़ में चार बदमाश घायल

Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें