Fatehpur : चांदपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर, चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद

भास्कर ब्यूरो

Fatehpur : अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चांदपुर पुलिस ने मंगलवार की रात बड़ी कामयाबी हासिल की। थाना क्षेत्र के सठिगवां तिराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चोरी का एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुजीत यादव (21) पुत्र रमेश उर्फ कल्लू यादव निवासी ग्राम मदरी तथा आशीष शुक्ला (20) पुत्र प्रताप नारायण शुक्ला निवासी ग्राम सरहन खुर्द, थाना चांदपुर के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि बरामद ट्रैक्टर-ट्रॉली के संबंध में कानपुर नगर के थाना सजेती पर चोरी का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया। पुलिस की जांच में दोनों अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ। सुजीत यादव पर फतेहपुर और कानपुर नगर के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के नौ मुकदमे दर्ज हैं, जबकि आशीष शुक्ला के खिलाफ पांच संगीन प्रकरण पंजीकृत पाए गए। कार्रवाई के दौरान थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार सिंह तथा कांस्टेबल हिमांशु वर्मा, बृजेश कुमार वर्मा और विकास यादव की भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें