फ़तेहपुर : विजयी प्रत्याशियों का स्वागत कर केंद्रीयमंत्री ने दी जीत की बधाई

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । जिले की छह विधानसभा सीटों में चार सीट पर बीजेपी व दो सीट पर सपा का कब्ज़ा हुआ है बीजेपी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जमकर उत्साह व जश्न का माहौल है। केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फ़तेहपुर पहुँचकर चारों विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।

प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले मतदाताओं का आभार : साध्वी

इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा पूरे प्रदेश व चारो राज्यो ने खुशी व जश्न का माहौल है विपक्ष के लोग कहते थे कि बीजेपी इस बार नहीं आएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जब से बागडोर संभाली है उन्होंने गांव को फोकस किया है।

इसी के साथ ही बताया कि मैंने कहा था साइलेंट वोटर इस बार कमल की बटन दबायेगा और भाजपा की पुनः सरकार बनेंगी और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बन गई है। इस दौरान साध्वी निरंजन ज्योति ने मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन भी किया।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories