फतेहपुर : गाजीपुर थाना क्षेत्र के रतनतारा गांव निवासी एक ब्यक्ति के घर मे घुसकर उसके गांव के ही आरोपियों ने न सिर्फ मारपीट व महिलाओं से जमकर अभद्रता व लूट पाट की बल्कि इस दौरान आरोपियों ने ग्रह स्वामी व उसके बेटे के ऊपर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से वार कर मरणासन्न कर दिया। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
बीती देर शाम गाजीपुर थाना क्षेत्र के रतनतारा गांव निवासी अमर सिंह पुत्र पटुवा भाई जयसिंह के घर मे बैठा था। जहां पर महिलाओं सहित सभी के बच्चे भी मौजूद थे। आरोप है कि तभी गांव के ही आरोपी मुन्ना व उसका भाई गलकू पुत्रगण राम प्रसाद, धर्मराज पुत्र बुद्धराज, सरोज पुत्र विनोद, महेश पुत्र देवी दयाल व गोलू पुत्र राजू अपने तीन अन्य धारदार हथियारों से लैस साथियों के साथ घर मे घुस आये। जिन्होंने अकारण घर की महिलाओं के साथ अभद्रता व गाली गलौज शुरू करते हुए उनके पहने गये गहने उतरवाने के साथ ही घर के अंदर बक्से में रखी नगदी व जेवरात भी लूट लिये। विरोध करने पर दबंगो ने भाई जयसिंह के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर मरणासन्न कर दिया। आरोपियों ने पिता के बीच बचाव को पहुंचे भतीजे अंकित के ऊपर भी वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़े ग्रामीणों की अपनी ओर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों की पहुंची एम्बुलेंस के साथ पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए आनन फानन सरकारी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां दोनों की हालत इलाज के दौरान लगातार नाजुक बनी रही। घायलों के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है। पुलिस ने जांच पड़ताल, मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही किये जाने की बात कही है।