फतेहपुर : नहर में मिला युवक का शव, नृशंस हत्या की आशंका

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत सिधाव नहर कोठी में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। नहर के पुल के नीचे झाल में एक अज्ञात युवक का शव फंसा मिला, जिसकी हत्या करके शव ठिकाने लगाया गया प्रतीत हो रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। उसने काली टीशर्ट और हाफ पैंट पहन रखी थी। ग्रामीणों की मानें तो शव देर रात से नहर में फंसा हुआ था। लोगों ने सुबह देखा तो तत्काल पुलिस को खबर दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की तहरीरों के आधार पर युवक की पहचान कराने की कोशिश कर रही है। थाना प्रभारी शमशेर बहादुर का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

यह भी पढ़े : लखनऊ एयरपोर्ट पर टला बड़़ा हदासा : टेकऑफ नहीं कर पाया इंडिगो का प्लेन, सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री थे सवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें