
Fatehpur : फतेहपुर जनपद में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोग भी सुरक्षित नहीं रहे। बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जमींदार परिवार के अरबपति जयराज मान सिंह (68) की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव महर्षि कॉलोनी के पास स्थित उनके बाग में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला, जिससे पूरे जिले में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताते हैं कि जयराज मान सिंह शहर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनका आवास एसपी आवास से जुड़ा हुआ है, जहां वह परिवार व कर्मचारियों के साथ रहते थे। वह अरबों रुपये की बेशकीमती जमीनों के मालिक थे।
बुधवार शाम करीब 4:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उन्हें महर्षि विद्या मंदिर के पास स्थित बाग में लेकर गया था। कुछ समय बाद उसी व्यक्ति ने परिजनों को फोन कर बताया कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। अनहोनी की आशंका पर परिजन जब बाग पहुंचे तो वहां जयराज मान सिंह का शव पड़ा मिला। उनके गले पर धारदार हथियार से किए गए गहरे वार के निशान थे, जिससे हत्या की नृशंसता साफ झलकती है।
पुलिस ने मामले में मुंशी अंकित को गिरफ्तार किया है जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हत्या के कारणों की जांच हर पहलू से की जा रही है, संदिग्धों से पूछताछ जारी है।
शहर के जमींदार, वरिष्ठ अधिवक्ता और बड़े उद्योगपति की हत्या ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है। मृतक जयराज मान सिंह, यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन के रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं। इसके बावजूद अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। जिले में लगातार हो रही हत्या, लूट, चोरी और अन्य अवैध गतिविधियों के बीच सवाल उठ रहा है कि क्या फतेहपुर में अपराध की कोई प्रभावी मॉनिटरिंग नहीं है ? क्राइम कंट्रोल में फेल अधिकतर थानेदार चार्ज पर हैं।
वहीं अरबपति की हत्या की सूचना पर देर रात प्रयागराज जोन के एडीजी ज्योति नारायण व आईजी अजय मिश्र ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश एसपी को दिए हैं।










