
Fatehpur : फतेहपुर में किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र की नरैनी रोड पर स्थित बरैची गांव मोड़ के पास, एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप से कुचलकर, लगभग 32 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के रानीपुर बहेरा गांव निवासी संदीप, 32 वर्षीय, पुत्र विश्वनाथ, मनावा बैंक में प्राइवेट चपरासी था। वह बीती देर रात ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। तभी, जैसे ही वह किशनपुर थाना व विजयीपुर चौकी क्षेत्र के बरैची गांव के पास पहुंचा, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। पिकअप अनियंत्रित होकर बाइक सवार को कुचलते हुए सड़क किनारे खंती में पलट गई।

फलस्वरूप, बाइक व पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को आनन-फानन इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से हरदो सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरी परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिकअप चालक मोहित, पुत्र बाबूराम, निवासी कानपुर देहात, की नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उसकी हालत लगातार नाजुक बनी रही।
पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिकअप को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतक दो भाइयों, संतोष व संजय के बीच सबसे छोटा था। इस आकस्मिक सड़क हादसे में हुई युवक की मौत की खबर सुन, स्वजनों में कोहराम मच गया। सगे संबंधी व रिश्तेदार रो-रो कर बेहाल हो गए।
मामले के बारे में, किशनपुर थानाध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायल पिकअप चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े : Bihar Election : क्या चिराग पासवान मान गए? मांझी कहां फंसा रहें पेंच? दिल्ली में हो रहा भाजपा नेताओं का जुटान…