फतेहपुर : मोरंग लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

खागा, फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर नगर पंचायत कार्यालय के सामने बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार व ओवरलोड मोरंग लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मारकर युवक को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार मानू का पुरवा, नया बस स्टॉप निवासी नरसिंह श्रीवास का 32 वर्षीय पुत्र हुकुम चन्द्र नगर के किशनपुर रोड स्थित जज साहब की मार्केट में फर्नीचर व बक्सा-बखारी की दुकान चलाता था। वह रोज की तरह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह नगर पंचायत परिसर के सामने पहुंचा, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ओवरलोड ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक बाइक समेत ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गया और चालक ने भागने की कोशिश में उसे बुरी तरह कुचल दिया।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने ओवरलोड वाहनों पर अंकुश न लगने और नो-एंट्री के पालन में लापरवाही को लेकर पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जताई। कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि फरार चालक की तलाश जारी है और विधिक संगत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : उन्नाव रेप केस : ‘प्राइवेट पार्ट में खरोंच मार लो…’ पीड़िता और चाचा की कॉल रिकॉर्डिंग वायरल, सच हुआ तो बदल जाएगा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें