फतेहपुर : जयकारों के बीच निकाली गई भरत मिलाप की शोभायात्रा

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

जहानाबाद, फतेहपुर । श्री बाल रामलीला मंडल रामगंज के तत्वाधान में गाजे बाजे के साथ जयकारों के बीच देवी देवताओं की झांकियों के साथ भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह देवी देवताओं की पूजा अर्चना के साथ पुष्प वर्षा की।

जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला रामगंज स्थित रामलीला मैदान से असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन के पश्चात शुक्रवार की रात गाजे बाजे के साथ भव्य भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई जिसमें राम दरबार, हनुमान जी, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण, दुर्गा जी आदि देवी देवताओं की आकर्षक झांकियां निकाली गयीं। शोभायात्रा  बाकरगंज, औरंगाबाद, चौक, थाना मोड़, पटेल नगर, अंबेडकर नगर, बस स्टॉप, पोजेपुर, लालूगंज, बाईपास होते हुए पुन: राम लीला मैदान पहुंची जहां झांकियो की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया।

भरत मिलाप शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह झांकियां में विराजमान देवी देवताओं की पूजा अर्चना व आरती उतार कर पुष्प वर्षा की। कानपुर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण नृत्य, शिव तांडव, शंकर पार्वती नृत्य आदि की प्रस्तुति देख लोग मंत्र मुग्ध हो गए। शोभा यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल ने किया।

इस मौके पर जयंती देवी वर्मा, छोटेलाल राजपूत, सभासद महेश कुमार चौरसिया, अन्नू, अमित राजपूत, राकेश चौरसिया, नवीन, पुष्पेंद्र आशीष, अनिल राजपूत, दीपू ओमर, सतीश गुप्ता, राजेश बाजपेयी राजा सोनकर सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें