फतेहपुर : गोवंश का कटा सिर चौराहे में रखकर बजरंग दल ने काटा बवाल

फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चितीसापुर गांव के पास गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से सोमवार को इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री के साथ मौके पर पहुंच गए और हुसैनगंज चौराहे पर सड़क के बीच गोवंश का कटा सिर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। हंगामे और झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्थिति और संवेदनशील हो गई।

हालात बिगड़ते देख क्षेत्राधिकारी नगर गौरव शर्मा ने काफी मशक्कत के बाद सड़क पर रखे गोवंश के कटे सिर को अपने कब्जे में लिया और स्थिति को नियंत्रित किया। इस दौरान नरेंद्र हिंदू को हुसैनगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद कुछ समय तक इलाके में तनाव बना रहा। हालांकि, कुछ समय बाद लखनऊ से फोन घनघनाने पर नरेंद्र हिंदू को छोड़ दिया गया।

बता दें कि कुछ समय पूर्व बजरंग दल के नेता नरेंद्र हिंदू को एक मजार तोड़ने के आरोप में जेल भेजा गया था, जो जमानत पर बाहर हैं। घटना के बाद एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गोवंश का कटा सिर मिलने के प्रकरण में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी प्रकार की गंभीर झड़प नहीं हुई है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। इस बाबत सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि गौकशी के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, साक्ष्य संकलित कर खुलासे के लिए कई टीमों को लगाया गया है। बजरंग दल के किसी कार्यकर्ता की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

वहीं, मामले को लेकर वीएचपी के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कड़े शब्दों में नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना पाप छिपाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को प्रताणित कर रही है, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर गौकशी की घटनाओं पर विराम और कार्यकर्ताओं का शोषण नहीं रुका, तो वीएचपी बजरंग दल बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़े : UP Board Exams : हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्री बोर्ड एग्जाम आज से शुरू, असल परीक्षा की तैयारी परखेंगे छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें